NMDC : एनएमडीसी लिमिटेड, हैदराबाद में एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 का आयोजन

हैदराबाद

एनएमडीसी में 31 अक्टूबर 2022 को भारत के लौह पुरुष श्री वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस
और केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2022 (वीएडब्ल्यू -2022)
का उद्घाटन किया गया। 31 अक्टूबर, 2022 से 06 नवम्बर, 2022 तक वीएडब्ल्यू-2022 मनाया जाएगा
जिसकी थीम “भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत” है।

वीएडब्ल्यू-2022 के उद्घाटन दिवस पर एनएमडीसी लिमिटेड के सीवीओ बी. विश्वनाथ ने अपने मुख्यालय, हैदराबाद में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 पर माननीय राष्ट्रपति का संदेश भी पढ़ा। वीएडब्ल्यू-2022 के अवसर पर अधिशासी निदेशक (पीसी) बी साहू ने माननीय उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा; अधिशासी निदेशक (वाणिज्य) ए के पाढी ने प्रधानमंत्री और अधिशासी निदेशक (आरपी) एम जयपाल रेड्डी ने माननीय केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश को पढा। शपथ समारोह छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड और नई दिल्ली राज्यों में स्थित एनएमडीसी लिमिटेड की सभी परियोजनाओं/ अनुसंधान एवं विकास और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी आयोजित किया गया, जिसने वहां तैनात पांच हजार अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से संबंधित सावधानियों का विधिवत पालन करते हुए एक साथ सत्यनिष्ठा शपथ ली।

एनएमडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के दौरान कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, सुरक्षा और अन्य आउटसोर्स कर्मियों, विक्रेताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों के लिए व्यक्तिगत और अंतर-विभागीय प्रतियोगिताओं और संवेदीकरण कार्यक्रमों सहित विभिन्न गतिविधियों की व्यवस्था / योजना बनाई गई है, जिसका समापन 05.11.2022 को समापन समारोह और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ होगा ।

वीएडब्ल्यू 2022 के उद्घाटन दिवस पर एनएमडीसी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों के लिए सीके नायडू, क्रिकेट
स्टेडियम में मैराथन / रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, एनएमडीसी के मुख्य सतर्कता
अधिकारी बी. विश्वनाथ, आईआरएसएस ने यूनिटी रन को हरी झंडी दिखाई। दोपहर में एनएमडीसी मुख्यालय भवन में वीएडब्ल्यू 2022 की थीम पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात व्यक्तित्व और मुख्य वक्ता एस राजन, आईपीएस, निदेशक एसवीपी, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद ने अपना व्याख्यान दिया। एस राजन ने भ्रष्टाचार का मुकाबला करने अपने अनुभव साझा किए ।

इस अवसर पर सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा, "हमारा सतर्कता विभाग निर्णय लेने में
सुदृढता और पारदर्शिता को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न उपायों को करने में सक्रिय रहा है। एनएमडीसी अपनी प्रणाली में सत्यनिष्ठा को संस्थागत रूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों के रूप में, हमें भ्रष्टाचार के प्रति असहिष्णुता सुनिश्चित करना चाहिए ।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here