NMDC: एनएमडीसी ने प्रबंधन डेशबोर्ड लांच किया

हैदराबाद,

एनएमडीसी भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उद्यम है जिसनेएस-4/एचएएनए प्‍लेटफार्म पर ईआरपी का कार्यान्‍वयन किया है और आज उसने उत्‍पादन,प्रेषण तथा सीएसआर से संबंधित प्रबंधन डेशबोर्ड का प्रारंभ किया। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब ने डेशबोर्ड का प्रारंभ कंपनी के कार्यात्‍मक निदेशकों – निदेशक (वित्‍त) अमिताभ मुखर्जी, निदेशक(तकनीकी) सोमनाथ नंदी, निदेशक (उत्‍पादन) दिलीप कुमार मोहंती, ईआरपी परियोजना प्रमुख, डिजिटल परिवर्तन यात्रा के भागीदारों, मुख्‍यालय हैदराबाद के विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में किया। डेशबोर्ड के लांच पर ईआरपी टीम द्वारा डेशबोर्ड की प्रकृति तथा क्षमता के बारे में प्रस्‍तुतीकरण दिया।

एनएमडीसी की डिजिटल योजना के एक भाग के रूप में विकसित किए गए इस इंटरएक्टिव तथा विश्‍लेषणात्‍मक डेशबोर्ड में व्‍यवसाय का सारांश अत्‍यंत सूक्ष्‍म विवरणों के साथ देखा जा सकता है। डेशबोर्ड विभिन्‍न साधनों तथा प्रणालियों के बीच लचीलेपन, किसी भी समय किसी भी स्‍थान पर पहुंच के कारण व्‍यावसायिक लक्ष्‍यों के निष्‍पादन में बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगा। प्रबंधन डेशबोर्ड का विस्‍तार करते हुए इसमें वित्‍त, सामग्री प्रबंधन, परियोजना समन्वयन, मानव संसाधन तथा अन्‍य कार्यक्षेत्रों को निकट भविष्‍य में शामिल किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर एनएमडीसी टीम को बधाई देते हुए श्री सुमित देब ने कहा कि “इस प्रकार के अनुप्रयोग हमारे व्‍यवसाय के लिए आवश्‍यक डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेंगे जिससे हम 42 एमटी से 50 एमटी तक की वृद्धि तेजी से कर सकेंगे। चूंकि हम एक उन्‍नत प्रबंधन डेशबोर्ड को प्रारंभ कर रहे हैं, जिसमें रियल टाइम आंकड़े एकत्र करने तथा सूचनाओं का उपयोग करने के लिए प्रणाली में अनुशासन की आवश्‍यकता है जिससे कि हम अपनी कंपनी तथा खनन क्षेत्र में प्रगति के लिए सुविचारित निर्णय ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here