Nine Children Fell ill : रायसेन जिले में रतनजोत के बीज खाने से नौ बच्चे बीमार पडे़

रतनजोत
Nine Children Fell il

रायसेन, (भाषा) Nine Children Fell Ill : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शनिवार को रतनजोत के बीज खाने से 11-14 साल के आयु वर्ग के नौ बच्चे बीमार पड़ गये।.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) सुनील बरकड़े ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60  किलोमीटर दूर बेगमगंज कस्बे में हुई।

उन्होंने कहा, ‘इन बीजों का सेवन करने के बाद, बच्चों ने बेचैनी और उल्टी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से चार को आगे इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया।’’

रतनजोत की जड़ों का उपयोग दवाओं के साथ-साथ रंगों और सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है। हालांकि इस बात पर चिंता जताई गई है कि इसमें मौजूद कुछ रसायन लीवर के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार