IAS अधिकारियों को नए साल का तोहफा, सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव, पदोन्नति आदेश जारी

राज्य शासन द्वारा IAS अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी

IAS
IAS अधिकारियों को नए साल का तोहफा, सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव, पदोन्नति आदेश जारी

रायपुर । राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए है। जारी सूची के अनुसार 1999 बैच के अधिकारी सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव पदोन्नति मिली है। बोरा के अतिरिक्त दस आईएएस को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान मिला है। IAS अधिकारियों को नए साल का तोहफा मिली है।

Also Read : 

बता दे कि बोरा फिलवक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।  इसके साथ ही 2011 बैच के 10 अधिकारीयों को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति दी गई है। जिनमे चार कलेक्टर भी शामिल है। आज जारी आदेश में 2011 बैच के आईएएस अफसरों को भी सचिव रैंक पर पदोन्‍नत किया गया है। इनमें रायपुर कलेक्‍टर डॉ. सर्वेश्‍वर भूरे, बलौदाबाजार कलेक्‍टर चंदन कुमार, कोंडागांव कलेक्‍टर दीपक सोनी सहित अन्‍य अफसर शामिल हैं।

देखे सूची