NEET पेपर लीक: आरोपी छात्र का चौंकाने वाला कबूलनामा, “रटे हुए सवाल ही परीक्षा में आए”

Neet Paper Leak

रायपुर : NEET Paper Leak मामले में गिरफ्तार आरोपी छात्र, अनुराग यादव, ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अनुराग, जो समस्तीपुर का रहने वाला है, ने बताया कि परीक्षा से पहले उसे जो सवाल रटवाए गए थे, वे ही सवाल अगले दिन की NEET परीक्षा में आए थे। अनुराग ने कबूल किया कि NEET परीक्षा में पूछे गए 100 फीसदी सवाल वही थे, जो उसे पहले ही मिल गए थे।

NEET Paper Leak:फूफा ने करवाई थी सेटिंग

अनुराग ने बताया कि उसके फूफा, सिकंदर यदुवेंद्र, ने कोटा से पटना बुलाकर उसे गेस्ट हाउस में सवाल रटवाए। सिकंदर ने उसे भरोसा दिलाया कि NEET परीक्षा में वही सवाल आएंगे जो उसे पहले दिए गए थे। इसके बाद परीक्षा में वही सवाल देखकर अनुराग चौंक गया।

यह भी पढ़ें: NEET : सरकार परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों की चिंताओं का निष्पक्षता से समाधान होगा

NEET Paper Leak:पेपर लीक का खुलासा

अनुराग को 4 मई की रात को पटना लाया गया, जहां उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ा गया। वहां उसे NEET परीक्षा का पेपर दिया गया और हर सवाल का जवाब रटवाया गया। परीक्षा के बाद, अनुराग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। Neet Paper Leak

NEET Paper Leak: टॉपर्स की लिस्ट से उठा धांधली का पर्दा

4 जून को NEET परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले। इस असामान्य परिणाम से धांधली की आशंका उठी। 13 जून को, NTA ने इन ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की परीक्षा दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया।

इस घटना ने NEET परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत पर जोर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here