नीरज चोपड़ा ने की डायमंड लीग में शानदार शुरुआत… अव्वल रहे…..

neeraj
Neeraj Chopra made a brilliant debut in the Diamond League... topped.....

दोहा |   भारत के शीर्ष भाला फेंक एथलीट और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को डायमंड लीग के दोहा चरण में पहला स्थान हासिल किया। इस सीजन के अपने आयोजन में हिस्सा ले रहे नीरज ने 88.67 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया।

वह अपने अगले पांच प्रयासों में इस थ्रो को बेहतर नहीं कर सके, हालांकि यह उन्होंने जीत दिलाने के लिए काफी था।  25 साल के चोपड़ा शुक्रवार को अपने खिताब का बचाव करने उतरे और पहले ही दौर में दिखा  दिया कि वह इस साल भी टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं। नीरज ने अपने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पिछले साल ही चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में डायमंड लीग का खिताब जीता था।और अब उन्होंने शुक्रवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंकते हुए 88.67 मी. की दूरी तय की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here