NCC DAY : एनसीसी 75वीं स्‍थापना दिवस उत्‍सव मनाई

NCC DAY
NCC DAY : एनसीसी 75वीं स्‍थापना दिवस उत्‍सव मनाई

रायपुर |  छत्तीसगढ़ एनसीसी की 75वीं वर्षगांठ मनाई । वर्ष 1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 26 नवंबर, 2023 को अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई।

आरकेसी मैदान में आयोजित मुख्य परेड़ में राजधानी के विभिन्न स्कूल कॉलेज के कैडेट्स ने सलामी दी। इस दौरान ब्रिगेडियर वीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर विजय कुमार चौबे ने परेड की निरीक्षण किया। छात्रों ने ऐयरो मॉडलिंग, घुड़सवारी सवारी का प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व कैडेट्स बैंड ने देशभक्ति की थीम पर प्रस्तुति दी