MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

भोपाल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तिथि घोषित कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि एमपी पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड एपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर 12 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी. जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहला सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. जबकि दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर 02: 15 से शाम 04: 15 तक होगा.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने कहा है कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व संक्रमित हो जाता है तो वह इसकी जानकारी अपने जिले के संभागायुक्त / कलेक्टर कायार्लय के परीक्षा प्रभारी / संबंधित केंद्र अधीक्षक को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ प्रदान करेगा तथा वहां से प्राप्त अनुदेशों का अनुपालन करते हुए निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होगा.

एमपीपीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा पहले 20 जून को आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होने वाली थी. इस तरह कोरोना महामारी के कारण एमपीपीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है. प्रारंभिक परीक्ष में कुल तीन लाख 44 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि कोरोना के कारण परीक्षा रद्द करने की मांग भी उठती रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here