MP Assembly Election 2023 : भाजपा जीती तो विजयवर्गीय बन सकते हैं सीएम!

विजयवर्गीय
MP Assembly Election 2023 : भाजपा जीती तो विजयवर्गीय बन सकते हैं सीएम!

इंदौर | MP Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के इंदौर-एक विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। कैलाश विजयवर्गीय का नाम जब मध्यप्रदेश में बतौर प्रत्याशी सामने आया, तो सियासत में तमाम तरह की चर्चाएं भी होने लगीं। खुद कैलाश विजयवर्गीय भी प्रत्याशी बनाए जाने से अवाक रह गए। अब चर्चाएं हैं कि अगर कैलाश विजयवर्गीय चुनाव जीतते हैं और भाजपा बहुमत से सरकार में आती है, तो मुख्यमंत्री के चेहरे भी हो सकते हैं।

वह खुद भी कहते हैं पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वहन करेंगे। सरकार बनाने पर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उनका कहना है कि बहुमत आने के साथ ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।