Mother’s Day 2022: अपनी माताओं को दें सौगात एवं तोहफ़े, जाने कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे

Mother’s Day 2022:  इस साल 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन होता है, जिसे दुनिया के कई देश अपने अपने तरीके से मनाते हैं। मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। भारत हो या अन्य कोई देश, हर कोई मां के निस्वार्थ प्रेम और लगाव को अच्छे से समझता है। मां तो हर रोज किसी न किसी तरह के अपना प्यार दिखा देती है लेकिन मदर्स डे वह खास दिन होता है, जब बच्चे मां के प्रति अपने प्यार को महसूस कराने के लिए उनके लिए कुछ खास करते हैं। ऐसे में मदर्स डे पर मां को तोहफा देना हो या उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करना हो। साथ में डिनर पर जाना हो या पार्टी करनी हो, मदर्स डे पर यह सब करके वह मां को स्पेशल फील कराते हैं। लेकिन मां के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना भी जरूरी है। अगर आप अपनी मां को इस खास मौके पर बताना चाहते हैं कि आप भी उनसे बहुत प्यार करते हैं। मां के प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया करना चाहते हैं तो मदर्स डे के खूबसूरत शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अहम और अनमोल होता है। मां से रिश्ता होने के बाद ही एक बच्चा बड़ा होने तक अपने जीवन में कई और रिश्तों को अपना सकता है। मां की ममता और प्यार हर इंसान के लिए बहुत जरूरी होती है। मां बच्चे की इस जरूरत को बिना किसी स्वार्थ के पूरा करती है। वैसे तो हर मां अपने बच्चे पर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर देतीं हैं। बच्चे की खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। ऐसे में बच्चे अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। मां की इसी ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन को मदर्स डे कहते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। लोग इस दिन अपनी मां को खास महसूस कराकर उन्हें यह बताने की कोशिश करते हैं कि उनके जीवन में मां की क्या भूमिका है और वह भी मां से प्यार करते हैं। मदर्स डे भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।

मदर्स डे कब मनाया जाता है?

मदर्स डे दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। साल 2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर 1914 में हुई थी।

सबसे पहले मदर्स डे किसने मनाया?

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। उन दिनों यूरोप में इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था।

मई में रविवार को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे?

एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। इस खास दिन के लिए अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया। जिसके बाद मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। बाद में मदर्स डे को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाने की स्वीकृति अमेरिका समेत यूरोप, भारत और कई अन्य देशों ने भी दी।

मदर्स डे मनाने की वजह?

वैसे तो हर दिन मां और बच्चों के प्यार का है। लेकिन बच्चे अपनी मां को खास महसूस कराने, उनके मातृत्व और प्यार को सम्मानित करने के उद्देश्य से मदर्स डे मनाते हैं। पिछले कुछ दशकों में मां को समर्पित इस दिन को बहुत खास तरीके से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां के साथ समय बिताते हैं। उनके लिए गिफ्ट या कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं। पार्टी का आयोजन करते हैं और मां को बधाई देते हैं। उनके प्रति अपने प्यार और लगाव को जाहिर करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here