कोंडागांव । Mobile Shop Theft : जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंर्तगत बस स्टैंड में स्थित गांधी मोबाइल दुकान को चोरों ने बीती गुरूवार रात अपना निशाना बनाते हुए नगदी रुपये के साथ ही 25 नग मोबाईल फोन भी चोरी करके ले गए,चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गांधी मोबाईल दुकान में शटर को तोड़कर अंदर गए चोर
Mobile Shop Theft : मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरी के आरोपियों की पतासाजी कर रही है। प्राप्त जानकसार के अनुसार गांधी मोबाइल दुकान में बीती रात को दो अज्ञात चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर गांधी मोबाईल दुकान में पहुंचे और शटर को तोड़कर अंदर गए।
Mobile Shop Theft : गल्ले में रखे नगदी के साथ ही 25 नग नये मोबाइल फोन चुरा ले गए
जहां चोरों ने गल्ले में रखे नगदी के साथ ही 25 नग नये मोबाइल फोन चुरा कर ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी आज शनकशार सुबह तब पता चली, जब दुकान खेलने के लिए दुकान के मालिक पंहुचे, जिसके बाद दुकानदार ने केशकाल पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवई।
Mobile Shop Theft : चोरों ने लाखों रुपये के मोबाईल फोन चोरी किए
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें दो चोर दिखाई दे रहे हैं, पुलिस ने अज्ञात चोरी के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार की मानें तो चोरों ने लाखों रुपये के मोबाईल फोन चोरी किए हैं।