रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में पद को लेकर दंगल शुरू हो गया है.पिछले दिनों महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले गुरुचरण सिंह होरा को फिर से महासचिव बने की उम्मीद थी, लेकिन इस बीच उपाध्यक्ष बशीर खान ने भिलाई में कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर विधायक देवेन्द्र यादव को नया महासचिव घोषित कर दिया ।
देवेन्द्र यादव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थक है। क्योकि यादव मुख्यमंत्री के गुड बुक में हैं। वहीं होरा ने कल अलग से बैठक बुलायी है,जिसमें कौन शामिल होगा नजर रहेगी। बहरहाल देवेन्द्र यादव छग ओलंपिक संघ के नए महासचिव बन गए हैं ।