MCD Elections : दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच वन टू वन, बीजेपी से आगे निकली आप

नई दिल्ली

दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इसके जरिये 250 पार्षदों का चुनाव किया जाएगा। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई।

151 सीटों के नतीजे आए, आप-80 , बीजेपी-65

एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 151 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 80 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 65 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

इतनी सीटों पर बढ़त – आप –134, बीजेपी 103, कांग्रेस 9, निर्दलीय 4

कुछ देर में ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली की जनता ने किस पर भरोसा किया हालांकि एक्टिज पोल्स के नतीजे आम आदमी पार्टी  के पक्ष में दिख रहे हैं। MCD चुनाव में अरविंद केजरीवाल की बंपर जीत का अनुमान है। एग्जिट पोल्स में, MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 में से 145 से 170 तक सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया है। MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा रहा है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 181 और आम आदमी पार्टी को 48 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट मिली थीं लेकिन इस बार एक्जिट पोल के नतीजों से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here