Market Talks: Yes Bank के मुनाफे में 50 प्रतिशत का उछाल, आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढ़कर 6,905 करोड़ 

नई दिल्ली,

फंसे कर्जों में कमी आने और आय बढ़ने से निजी क्षेत्र के यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 207 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,916 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,394 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के लाभ में बढ़ोतरी की बड़ी वजह फंसे कर्जों के अनुपात में आई गिरावट रही है। उसके सकल ऋण में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का अनुपात घटकर 13.45 प्रतिशत पर आ गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 15.60 प्रतिशत था l

बैंक के एनपीए में भी बड़ी गिरावट 

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध एनपीए यानी फंसे कर्जों का अनुपात भी 5.78 प्रतिशत से घटकर 4.17 प्रतिशत पर आ गया। फंसे कर्जों एवं अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत भी आलोच्य तिमाही में घटकर 175 करोड़ रुपये रह गई जो अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में 457 करोड़ रुपये रही थी। यस बैंक ने कहा कि उसके वैकल्पिक बोर्ड के गठन के साथ पुनर्गठन योजना भी गत 15 जुलाई से अमल में आ गई है। हालांकि इसे अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढ़कर 6,905 करोड़ 

आईसीआईसीआई बैंक का लाभ अप्रैल-जून 2022 तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं, बैंक के डिपाॅजिट में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का लोन पोर्टफोलियो में सालाना अधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here