नई दिल्लीः Maldives 60th Independence Day:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद वहां के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मुलाकात की इन तस्वीरों को पीएम मोदी ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंंने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने को सम्मान की बात करार दिया।
Maldives 60th Independence Day: मालदीव को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए एक सम्मान की बात रही। यह ऐतिहासिक अवसर मालदीव के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत आत्मा को दर्शाता है। साथ ही यह पिछले वर्षों में देश के बदलाव की यात्रा का प्रतीक भी है। प्राचीन समुद्री परंपराओं से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों में नेतृत्व तक, मालदीव ने विश्व मंच पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। महान मालदीववासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”
पीएम मोदी ने क्या कहा
Maldives 60th Independence Day: भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने लिखा, “भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ बातचीत करना एक सुखद अनुभव रहा। यह पहल क्षमता निर्माण पर केंद्रित है। इस समूह में पुलिस अधिकारी, सरकारी अधिकारी, पैरा-मेडिक्स और नर्सें शामिल थीं। ये सभी वास्तव में भारत-मालदीव मित्रता की भावना और हमारे दोनों देशों के गहरे संबंधों के प्रतीक हैं।
As I conclude this productive visit to the Maldives, I extend my heartfelt thanks to President Muizzu, the Government and people of the Maldives for their warmth. I am deeply honoured to have witnessed the 60th Independence Day celebrations. The productive talks with President… pic.twitter.com/IZrDv4cF6f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
Maldives 60th Independence Day: एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यहां मालदीव में भारतीय समुदाय के साथ हुई बातचीत की कुछ और झलकियां प्रस्तुत हैं। मालदीव में भारतीय समुदाय से भी संवाद किया। यह सराहनीय है कि वे मालदीव की प्रगति में योगदान दे रहे हैं और साथ ही भारत से अपने जुड़ाव को भी बनाए रखे हुए हैं।
It was a delight to interact with beneficiaries of the Indian Technical and Economic Cooperation (ITEC) Programme. This initiative focusses on capacity building. The group included police officials, government officials, paramedics and nurses. They truly embody the spirit of the… pic.twitter.com/opHQxsfN6b
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
मालदीव के नेताओं से भी की वार्ता
Maldives 60th Independence Day: पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मालदीव के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक सार्थक बैठक हुई। राजनीतिक क्षेत्र के सभी पक्षों की भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत-मालदीव की मजबूत और समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता को सर्वदलीय समर्थन प्राप्त है। हमारे साझा मूल्य इस महत्वपूर्ण साझेदारी को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
Read More: 17 सांसद ‘संसद रत्न’ से होंगे सम्मानित, सामने आए सभी के नाम