Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश का मान बढ़ाने वाले नवरत्नों का होगा सम्मान

नवम्बर में होगा मप्र रत्न अलंकरण समारोह महामहिम से मिला मध्यप्रदेश प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh

भोपाल। Madhya Pradesh :  देश और दुनिया में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाने वाले विभिन्न क्षेत्रों के गुणवान व्यक्तियों को आगामी नवम्बर माह में “मप्र रत्न अलंकरण” से सम्मानित किया जाएगा। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन के सिलसिले में आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी और उपाध्यक्ष सर्व पंकज पाठक, महेंद्र शर्मा ने सौजन्य भेंट की।

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश का मान बढ़ाने वाले नवरत्नों का होगा सम्मान

प्रेस क्लब ने महामहिम को अपनी वार्षिक गतिविधियों से अवगत कराया और आगामी आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की ।साथ ही पिछले दिनों क्लब के सदस्य और पदाधिकारी द्वारा लिखित और सम्पादित पुस्तकों की एक-एक प्रति भी भेंट की।

क्लब के अध्यक्ष डॉ.जोशी ने बताया कि वर्ष 2018 से मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह राजधानी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें कला ,साहित्य ,पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, रक्षा, और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई वे हस्तियां जो मध्य प्रदेश की उर्वरा भूमि से निकलकर दुनियाभर में डंका बजा रही है ,उन्हें सम्मानित किया जाता है।


यह भी देखें : Paddy Fields : सुकमा जिले में धान के खेतों में पत्ती मोड़क कीट (सोरटी) का दिखा प्रकोप

इसके लिए वर्ष 2024 के रत्न चयन की जूरी घोषित कर दी गई है, आगामी नवंबर माह में भोपाल में आयोजन किया जायेगा। उसके संदर्भ में महामहिम को विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त सचिव अजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष 9 हस्तियों को नवरत्न एवं 10 उदीयमान प्रतिभाओं को सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here