Killed in Firing : गोलीबारी में मरने वाले चार लोगों में आंध्र प्रदेश का युवक शामिल

killed in firing
killed in firing

अर्कांसस  । Killed in Firing : अमेरिका के अर्कांसस में शुक्रवार को एक किराना स्टोर में हुई गोलीबारी में जिन चार लोगों की मौत हो गई थी उनमें आंध्र प्रदेश का एक 32 वर्षीय युवक भी शामिल है।आंध्र प्रदेश के पीड़ित की पहचान बापटला जिले के मूल निवासी दासारी गोपीकृष्ण के रूप में हुई है। वह आठ महीने पहले ही अमेरिका गया था।

वह अर्कांसस के एक छोटे से शहर फोर्डिस में मैड बुचर किराना स्टोर में काम करता था। गत 21 जून को एक बंदूकधारी ने स्टोर में गोलीबारी की जिसमें बिलिंग काउंटर पर मौजूद गोपीकृष्ण को गंभीर चोटें आईं। अगले दिन शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बापटला जिले के करलापलेम मंडल के याजली में रहने वाला उसका परिवार खबर मिलने के बाद सदमे में है। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।


यह भी देखें: Fine : अमेजन पर अमेरिका में 60 लाख डॉलर का जुर्माना

स्टोर के अंदर और पार्किंग में बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

इस बीच, हमलावर द्वारा स्टोर में घुसने और काउंटर पर मौजूद व्यक्ति पर गोलियां चलाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जैसे ही पीड़ित जमीन पर गिरा, बंदूकधारी काउंटर के उस पार कूद गया और शेल्फ से कुछ लेकर भाग गया।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here