Karan Johar Viral : करण जौहर के वायरल कास्टिंग कॉल से बॉलीवुड में हलचल, प्रोजेक्ट को लेकर सस्पेंस

Karan Johar Viral
Karan Johar Viral

मुंबई । Karan Johar Viral : इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंकाते हुए अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है। दिलचस्प फुटेज में लोगों को करण जौहर की भूमिका के लिए ऑडिशन देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

पोर्टफोलियो के साथ एक मिनट का इंट्रोडक्श

Karan Johar Viral : जी हां, आपने सही पढ़ा। कास्टिंग कॉल में उत्साहित प्रतिभागियों से उनके पोर्टफोलियो के साथ एक मिनट का इंट्रोडक्शन वीडियो अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता के प्रतिष्ठित किरदार में आने का मौका मिल सके। लेकिन यह सब किसलिए है ? करण जौहर की बायोपिक ? करण की ट्रिपल भूमिका वाली एक नई फिल्म ? या किसी और के लिए ?

Karan Johar Viral : अभिनेताओं की लंबी कतार

वायरल क्लिप यहीं नहीं रुकती। कास्टिंग वीडियो में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें उम्मीदों से भरे अभिनेताओं की लंबी कतार दिखाई देती है, जिनमें से प्रत्येक अपने भीतर के करण जौहर को दर्शाता है। उनके खास अंदाज से लेकर उनकी तेज बुद्धि तक, अभिनेता जौहर की सटीकता की नकल करते हैं। लेकिन शो का असली स्टार कोई और नहीं बल्कि खुद करण जौहर हैं, जो कास्टिंग टेबल के पीछे बैठे हैं और एंटरटेनमेंट और अपनी ट्रेडमार्क रेजर-शार्प आलोचना के मिश्रण के साथ दिख रहे हैं।

Karan Johar Viral : करण जौहर आखिर क्या करने वाले हैं?

करण के हास्यप्रद कमेंट इस रहस्यमयी प्रोजेक्ट में और भी रहस्य जोड़ते है। इंटरनेट पर हलचल और फैंस के बेतहाशा अटकलों के साथ, एक सवाल यह बना हुआ है कि करण जौहर आखिर क्या करने वाले हैं? क्या हम ऐसी फिल्म बनते हुए देख रहे हैं जिसमें करण खुद के कई रूप निभा रहे हैं, या यह एक बिल्कुल नई सोच है जो एक बार फिर उनकी यूनीक क्रिएटिविटी को प्रदर्शित करेगी?

Karan Johar Viral : बॉलीवुड के उत्साही लोगों को अटकलें

फ़िलहाल, बॉलीवुड के उत्साही लोगों को अटकलें लगाने के लिए छोड़ दिया गया है, क्योंकि हर कोई इस कास्टिंग कॉल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए एक्साइटेड है। एक बात तो तय है: यह प्रोजेक्ट जो भी हो, यह करण जौहर की स्पेशल टैलेंट से भरपूर एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी।


यह भी पढ़ें: Chakradhar Samaaroh 2024 : चक्रधर समारोह में 12 वर्षीय सौम्या देंगी अपनी कत्थक प्रस्तुति

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार