Kalibari Chowk : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अलसुबह कालीबाड़ी चौक पर हुई

साढ़े चार सौ वर्गफीट शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा, पहले भी निगम में दिया था नोटिस

Kalibari Chowk
Kalibari Chowk : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अलसुबह कालीबाड़ी चौक पर हुई

रायपुर /  Kalibari Chowk :  जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आज सुबह कालीबाड़ी चौक पर लगभग 10 साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते में शासकीय वन आवासीय परिसर से लगी लगभग साढ़े चार सौ वर्गफीट जमीन को पुराने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। लगभग दस साल से इस जमीन पर किसी ज्योतिप्रकाश ने अवैध रूप से अपना कब्जा किया था और उस पर चार पक्की दुकानें बनाकर व्यावसायिक परिसर चला रहा था।

Read More : Raipur Collector : रायपुर कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन की बैठक

Kalibari Chowk : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अलसुबह कालीबाड़ी चौक पर हुई
Kalibari Chowk

नगर निगम जोन क्रमांक 3 के आयुक्त श्री राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारी को 2017 में भी नोटिस जारी की गई थी। कब्जाधारी ने साढ़े चार सौ वर्गफीट इस जमीन को अपने स्वामित्व की भूमि बताकर कब्जा हटाने से मना किया था। इस पर राजस्व अम्ले ने तहसीलदार के नेतृत्व में मामले की जांच की थी और इस भूमि को शासकीय नजूल की भूमि होना पाया था। इसके बाद आज सुबह निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते ने राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में इस अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया है और जमीन को मुक्त करा लिया है