Jk Assembly Elections Phase 1 Voting : जम्मू कश्मीर में पहले चरण के कुल 7 जिलों में मतदान जारी; 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव

JK Assembly Elections Phase 1 Voting
JK Assembly Elections Phase 1 Voting

जम्मू कश्मीर |  JK Assembly Elections Phase 1 Voting : जम्मू कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज पहले चरण में कुल 7 जिलों में मतदान जारी है। कश्मीर घाटी के 4 और जम्मू क्षेत्र के 3 जिलों में कुल 24 सीटों पर 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

आज जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।

NC उम्मीदवार ने कहा, लोगों में खुशी है

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, ’10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है।’

भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, बहुत खुशी हो रही है

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है। इस बार विकास को वोट करना है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि यहां विकास हो।’

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे चुनाव

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना में एक मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है, मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : यहां सारी तैयारियां अच्छे से की गई हैं’

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पीठासीन अधिकारी आशुक्ता शाहीन ने कहा, ‘हमारी मॉक पोलिंग अच्छी चल रही है। यहां सारी तैयारियां अच्छे से की गई हैं, यहां मतदान आराम से हो सकता है।’

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर कुछ यूं दिखा नजारा

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है। जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।

JK Assembly Elections Phase 1 Voting : मतदान केंद्र के बाहर उमड़ी मतदाताओं की भीड़

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो पुलवामा के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Atishi New Chief Minister of Delhi : दिल्ली के नये मुख्यमंत्री होगी आतिशी सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर लगा मुहर

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here