Israel Intensified attacks : हिजबुल्लाह के तेल अवीव में मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल ने तीसरे दिन लेबनान पर हमले तेज कर दिए

आईएएनएस

Israel Intensified attacks
Israel Intensified attacks

बेरूत । Israel Intensified attacks :  लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन लेबनान में अपना हवाई हमला जारी रखा। जिसकी जद में आकर 24 की मौत हो गई। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

लेबनान में कई स्थानों पर हताहतों की पुष्टि

Israel Intensified attacks : मंत्रालय ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में कई स्थानों पर हताहतों की पुष्टि की, जिनमें बिंट जेबिल, ऐन काना, क़ब्रीखा और तेबनीन शामिल हैं।

लेबनान के 90 गांवों और कस्बों को निशाना बनाया

Israel Intensified attacks : सैन्य सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के लगभग 90 गांवों और कस्बों को निशाना बनाया। हताहतों में लेबनानी अल-मनार टीवी के फोटो पत्रकार कामेल कराकी भी शामिल थे, जो क़ांतारा के दक्षिणपूर्वी गांव में हुए हमले में मारे गए थे।

सात लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल

Israel Intensified attacks : इस बीच, स्थानीय मीडिया ने बेरूत के पास हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत और 16 लोगों के घायल होने की सूचना दी, जिनमें से तीन मौतें राजधानी के उत्तर-पूर्व में मायसरा में और चार मौतें जौन, चौफ जिले में हुईं।

Israel Intensified attacks : हिजबुल्लाह ने तड़के तेल अवीव में सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागी

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि हिजबुल्लाह ने बुधवार तड़के तेल अवीव में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागी, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में सायरन बजने लगे।

Israel Intensified attacks : रक्षा प्रणाली का उपयोग करके मिसाइल को रोक दिया

आईडीएफ ने कहा कि उसने रक्षा प्रणाली का उपयोग करके मिसाइल को रोक दिया, जिसमें किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है। सेना ने बाद में कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के नफ़ाखियेह में हिज़्बुल्लाह लांचर पर हमला किया था।


यह भी पढ़ें: Lady Gaga’s Red Dress : लेडी गागा लाल रंग हार्ले क्विन ड्रेस ने फैशन की दुनिया में हलचल मचा रही है

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here