Ireland v South Africa : आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हराकर रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली जीत

आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से वनडे मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है. यह उसकी इस टीम पर पहली जीत है. डबलिन में तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान आयरलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान एंडी बालबर्नी #Andy Balbirnie की शतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा. इसके जवाब में प्रोटीयाज टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. दक्षिण अफ्रीका 247 रन पर सिमट गया. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते हो नहीं पाया था. आयरलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में 12वें नंबर की टीम है जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर की टीम है. इस जीत से आयरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले सुपर लीग में 10 जरूरी अंक हासिल किए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका को यह हार आगे चलकर महंगी पड़ सकती है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए केवल आठ टीमें ही डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी. बाकियों को क्वालिफिकेशन राउंड के मैच खेलने होंगे. अगर दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करना पड़ा तो यह शर्मनाक होगा.

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान एंडी बालबर्नी (102) के शतक और हैरी टेक्टर (79) के तूफानी अर्धशतक के बूते पांच विकेट पर 290 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बालबर्नी ने 117 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं टेक्टर ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए छह चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 23 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों से 45 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिल फेहलुकवायो ने दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने इसके लिए 73 रन लुटाए.

दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए

रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इससे वह कभी भी आरामदायक स्थिति में नहीं रहा. ओपनर जानेमन मलान ने 84 और रेसी वान डर डुसें ने 49 रन की पारियां खेलीं. लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज 24 रन से ज्यादा नहीं बना सका. दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक को आराम देना भी भारी पड़ा. उनके नहीं होने से बैटिंग में अनुभव की कमी रही जो आखिर में भारी पड़ी. आयरलैंड के लिए छह गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सभी को विकेट मिले. इनमें मार्क अडेयर, जोश लिटिल और एंडी मैक्ब्रायन को दो-दो, क्रेग यंग, सिमी सिंह और जॉर्ज डॉकरेल को एक-एक विकेट मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here