IPS शशि मोहन की शॉर्ट फिल्म ‘कोटपा’ को मिला प्रथम पुरस्कार, धूम्रपान पर बनाई गई है फिल्म

रायपुर,

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल अवेयरनेस पर चार दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्ट रखा था। यहां मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार, नशा मुक्ति और साइबर क्राइम जैसे विषयों पर चार कैटेगरी में 100 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई थी। समापन समारोह में विनर्स को सम्मानित किया गया, जिसमें आईपीएस शशि मोहन की कोटपा को प्रथम पुरस्कार मिला। इस अवसर पर चीफ जस्टिस ऑफ छत्तीसगढ़ अरुप कुमार गोस्वामी, जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय एस अग्रवाल मौजूद रहे।

आईपीएस शशि मोहन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कोटपा’ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। यह फिल्म सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान से संबंधित है। इसके साथ ही 10 मिनट कैटगिरी में शशि मोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘शोध’ द्वितीय स्थान पर रही। यह फिल्म मानव तस्करी के विषय पर आधारित है। इस शॉर्ट फिल्म में शशि मोहन सिंह मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए एक पत्रकार के रूप में नजर आ रहे हैं, जो मानव तस्करों के चंगुल में फंसी एक नाबालिक बच्ची को बचाते हैं।

डीजीपी जुनेजा ने दी शशिमोहन को बधाई 

हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषा में फिल्म ‘नोनी’ प्रथम रही वहीं  ‘शोध’ दूसरे स्थान पर रही। सुपर शॉर्ट फिल्म- मूवी ‘कोटपा’ प्रथम को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म- ‘एक्सीजेंसी’ मूवी फर्स्ट रही वहीं दूसरे स्थान पर मूवी ‘निम्मो’ रही। इनहॉउस श्रेणी- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद फर्स्ट और सरगुजा की फिल्म द्वितीय रही। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आईपीएस शशि मोहन सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here