IPL 2024 KKRvsMI: मुंबई को 18 रनों से हरा कर प्लेआफ में पहुंची किंग खान की के.के.आर

प्लाओफ क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है कोलकात्ता

KKRvsMI
IPL 2024 KKRvsMI: मुंबई को 18 रनों से हरा कर प्लेआफ में पहुंची किंग खान की के.के.आर

क्रिकेट । KKRvsMI । ईडन गार्डन्स में आइपीएल के बारिश से बाधित मुकाबले में, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराकर एक रोमांचक जीत हासिल की।

बारिश से प्रभावित मुकाबले में, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से रोमांचक हार दी। केकेआर की यह नौवीं जीत है और 18 अंकों के साथ वह अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। इस जीत के साथ ही केकेआर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

KKRvsMI:टॉस और पहले ओवर
  • मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
  • बारिश के कारण मैच दो घंटा 15 मिनट देरी से शुरू हुआ।
  • टॉस जीतने के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए केकेआर को शुरुआती झटके दिए।
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें: हमिंग बर्ड एक खूबसूरत पक्षी की प्रजाति
KKRvsMI: केकेआर की पारी
  • केकेआर ने 16 ओवरों में 7 विकेट पर 157 रन बनाए।
  • वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाए।
  • मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।
KKRvsMI: मुंबई इंडियंस की पारी
  • मुंबई ने 16 ओवरों में 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।
  • रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई।
  • लेकिन, सुनील नरेन ने ईशान का विकेट लेकर मुंबई को पहला झटका दिया।
  • इसके बाद मुंबई की बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त हो गई और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
यह भी देखें: IPL 2024 : रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पंड्या का समर्थन किया, दर्शकों की हूटिंग से मेन्टल हेल्थ इश्यूज हो सकती हैं
KKRvsMI: मैच का नतीजा कुछ इस प्रकार
  • केकेआर ने 18 रनों से जीत दर्ज की।
  • यह मुंबई की 13 मैचों में 9वीं हार है।
  • मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

KKRvsMI

KKRvsMI: अंक तालिका में दोनों टीम के स्थान इस प्रकार
  • केकेआर: 18 अंक (10 मैच)
  • मुंबई: 8 अंक (13 मैच)

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था । केकेआर ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है, वहीं मुंबई की हार के साथ उसकी हार का सिलसिला जारी रहा। इस रोमांचक मुकाबले का आनंद दर्शकों ने खूब लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here