IPL 2022 RR Vs DC: दिल्ली ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया,वॉर्नर-मार्श ने की शानदार बल्लेबाज़ी

मुंबई,

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान के 161 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने दो विकेट खोकर और 11 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं डेविड वॉर्नर 41 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉर्नर का अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और आखिरी तक नाबाद रहे।

मार्श 89 रन बनाकर आउट

मिचेल मार्श शानदार पारी खेलकर 89 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में कुलदीप सेन के हाथों कैच कराया। मार्श ने 62 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए।

राजस्थान ने दिल्ली को दिया 161 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि पडिक्कल 48 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की तरफ से चेतन साकरिया, एनरिक नोर्त्जे और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए।
पडिक्कल अर्धशतक से चूके, 48 रन बनाकर आउट

देवदत्त पडिक्कल शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए। वह 30 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें एनरिक नोर्त्जे ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कैच कराया। डीप प्वाइंट पर खड़े सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी नागरकोटी ने आगे भागते हुए डाइव लगाकर का बेहतरीन कैच पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here