IPL 2022 KKR vs LSG: LSG की 2 रन से जीत, Decock ने लगाया दूसरा शतक, Decock और राहुल की 210 रनों की साझेदारी

मुंबई,

IPL 2022 KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कोलकाता सिर्फ 208 रन बना पाई और दो रन से मैच हार गई। लखनऊ ने कोलकाता को दो रन हरा दिया है। इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।

राहुल और डिकॉक ने लखनऊ के लिए रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाए। इस जोड़ी ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोले। राहुल और डिकॉक ने लखनऊ के लिए रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की। कोलकाता के गेंदबाज इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके।

 कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में कोलकाता के गेंदबाज लखनऊ की सलामी जोड़ी को आउट नहीं कर सके। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की। लखनऊ के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। राहुल ने 51 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। वहीं, डिकॉक ने 70 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा।  कोलकाता की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना है और मैच जीतने के लिए उन्हें 211 रन बनाने होंगे।

क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक भी पूरा किया। कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच पारियों में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा। इस मैच में उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। राहुल ने भी अपने आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने आईपीएल 2022 में अपने 500 रन भी पूरे किए। उन्होंने लगातार पांचवें सीजन में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वो ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया है। वहीं, पांच बार 500 रन बनाने वाले राहुल चौथे बल्लेबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here