मुंबई,
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। हार्दिक पंड्या की टीम की इस सीजन में यह पहली हार है। इस जीत के साथ हैदराबाद के 4 अंक हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर ही बरकरार है। वहीं पहली हार झेलने के बाद गुजरात टाइटंस तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद उसके 6 अंक हैं।
Nicholas Pooran hits the winnings runs as @SunRisers win by 8 wickets against #GujaratTitans
Scorecard – https://t.co/phXicAbLCE #SRHvGT #TATAIPL pic.twitter.com/F5o01VSEHv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2022
गुजरात द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पहले चार ओवर तक शुरुआत धीमी थी। लेकिन 5वें ओवर से कप्तान केन विलियम्सन और उनके साथी ओपनर अभिषेक शर्मा ने गियर बदल दिया। पहले 4 ओवर में 11 रन बनाने के बाद अगले दो ओवर में दोनों ने 31 रन बटोरे। पॉवरप्ले में हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।
9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई और अभिषेक शर्मा को 42 रनों पर पवेलियन भेज दिया। लेकिन विलियम्सन एक छोर संभाले रहे और उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। दुर्भाग्यवश त्रिपाठी को 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। कप्तान ने 46 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने उनका विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। इसके बाद निकोलस पूरन (34) ने ताबड़तोड़ पारी खेल हैदराबाद को जीत दिलाई।