IPL 2022 GT vs RR : मिलर की तूफ़ानी पारी से गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंची, राजस्थान को हराया

डेविड मिलर 38 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली. चौथे विकेट के लिए पांड्या और मिलर ने नाबाद 106 रनों की साझेदारी निभायी

IPL 2022 GT vs RR :  आईपीएल 2022 में प्लेऑफ का पहला क्वॉलिफायर मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला गया पहले खेलते हुए राजस्थान ने गुजरात के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। जोस बटलर ने सर्वाधिक 89 रन बनाए तो वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए।

मिलर ने लगाए लगातार तीन छक्के
डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर की तीन गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर गुजरात को फाइनल में पहुंचा ।
आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर 19.3 ओवर में 191 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने 20वें ओवर में लगातार तीन छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाया। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर 38 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली. चौथे विकेट के लिए पांड्या और मिलर ने नाबाद 106 रनों की साझेदारी निभायी। गुजरात की ओर से मैथ्यू वेड और गिल ने 35-35 रनों की तूफानी पारी खेली. राजस्थान की ओर से बोल्ट और मैकॉय ने एक-एक विकेट चटकाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here