IPL 2021 RCB VS SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रनों से हराया, गेंदबाज़ो ने बिखेरा अपना जलवा

नई दिल्ली,

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार को अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बेहद रोमांच मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को  चार रनों से हरा दिया. इस मैच में गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हर्षल पटेल और डेनियल क्रिश्चियन ने कोहली के फैसले को सही ठहराते हुए हैदराबाद को ज्यादा स्कोर नहीं करने दिया और टीम सात विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी. इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने में बैंगलोर को परेशानी हुई. मैच आखिरी गेंद तक गया जहां आरसीबी को जीतने के लिए एक गेंद पर छह रन चाहिए थे. एबी डिविलियर्स ये रन नहीं बना सके. आरसीबी ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

बैंगलोर की शुरुआत खराब रही. 38 के कुल स्कोर पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली का विकेट निकाल अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. क्रिश्चियन को ऊपर भेजा गया लेकिन तीन नंबर पर आया ये बल्लेबाज एक रन ही बना सका. उनका विकेट 18 के कुल स्कोर पर गिरा. तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीकर भरत को आउट कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. भरत ने 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए.

इस जोड़ी ने लगाया रनगति पर ब्रेक

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज और लेग स्पिनर चहल ने रन गति पर विराम लगाया. रॉय और विलियमसन ने बीच में कुछ अच्छे शॉट खेले. विलियमसन हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे. प्रियम गर्ग (15) ने चहल पर छक्का जड़कर 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.. इसी ओवर में अंपायर ने रॉय को विकेट के पीछे कैच आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया. क्रिश्चियन ने 15वें ओवर में गर्ग और रॉय को आउट करके सनराइजर्स को दोहरा झटका दिया. गर्ग ने डीप मिडिविकेट पर एबी डिविलियर्स को कैच थमाया जबकि रॉय गेंदबाज को वापस कैच देकर पवेलियन लौटे. रॉय ने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. चहल ने अब्दुल समद (01) को पगबाधा करके सनराइजर्स का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन किया. रिद्धिमान साहा भी आठ गेंद में 10 रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे. जेसन होल्डर ने इस बीच क्रिस्टियन और हर्षल पर चौके के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया. वह 16 रन बनाकर अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटे.

उमरान मलिका के तूफान में फिर टूटा एक और रिकॉर्ड: कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने जब से आईपीएल-2021 में कदम रखा है तब से वह लगातार अपने खेल से सभी को प्रभावित करते आ रहे हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल पदार्पण किया. अपने पहले ही मैच से उन्होंने बताया कि उनकी गेंद रफ्तार से बातें करती हैं. उनकी तेजी किसी भी बल्लेबाज को छकाने के लिए काफी है. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी रफ्तार से तूफान मचा दिया है. मलिक बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल रहे थे और इसी के साथ वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर ले गए.