IPL 2021 CSK VS PBKS: पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेटों से हराया, गेंदबाज़ दीपक चाहर ने मैच के बाद मैदान में की सगाई

नई दिल्ली,

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में गुरुवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को मात दी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके के दिए 134 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 8 ओवर पहले ही हासिल कर लिया और आसान जीत अपने नाम की. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल  ने नाबाद 98 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए.

पंजाब की टीम ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है. उसके 12 अंक हो गए हैं. अब 12 अंकों से ज्यादा हासिल नहीं कर सकती और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर दूसरे के ऊपर निर्भर रहना होगा. टीम के 12 अंक हो चुके हैं और अब वह चाहेगी कि कोई और टीम 12 से ज्यादा अंक न कर सके. ऐसे में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को अपने शेष दो में एक-एक मुकाबले जीतने होंगे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना होगा. ऐसा होने पर पंजाब के लिए प्लेऑफ की राहें खुल जाएंगी.

केएल राहुल के तूफानी बल्लेबाजी से हारी चेन्नई:

गुरुवार को पंजाब के जहन में केवल जीत ही थी. कप्तान के एल राहुल ने आगे बढ़कर यह जिम्मेदारी उठाई पूरी की. चेन्नई के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. मयंक 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सरफराज खान को भी पवेलियन भेज दिया. टीम को तीसरा झटका लगा शाहरुख खान के तौर पर 8 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने. इस दौरान कप्तान केएल राहुल छक्के-चौकों की बरसात करते जिससे चेन्नई को वापसी का मौका नहीं मिला. राहुल ने 8 छक्के और सात चौकों की मदद से 98 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233. 33 रहा.  सरफराज खान को शार्दुल ठाकुर ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. वहीं शाहरुख खान 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक छक्का भी लगाया.

चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन 

चेन्नई सुपर किंग्स सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी की 76 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 134 रन ही बना सकी. डू प्लेसी के अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 12, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 15 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा (2), अंबाती रायडू (4), ड्वेन ब्रावो 4 रन ही बना पाए. पंजाब किंग्स के लिये अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने दो दो विकेट झटके. वहीं रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

 दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ मैच के बाद मैदान में ही की सगाई : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बुधवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के बाद मैदान में ही सगाई कर ली। उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दर्शकदीर्घा में अंगूठी बदली। किसी फैन ने उम्‍मीद नहीं की होगी कि दीपक इस तरह आईपीएल मैच के दौरान दुबई क्रिकेट स्‍टेडियम में सगाई कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here