नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK ने शानदार अंदाज में फाइनल में कदम रखा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए पहले क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ (60) और ऋषभ पंत (51) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से 172 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में खराब शुरुआत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63) ने भी चेन्नई के लिए जबरदस्त अर्धशतक जमाए. फिर आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने 3 चौके ठोककर टीम को यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही चेन्नई 9वीं बार फाइनल में पहुंची. वहीं दिल्ली के पास अभी भी एक और मौका है. उसे RCB और KKR के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ना होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स शान से फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने करन पर 3 चौके ठोककर टीम को जबरदस्त अंदाज में जीत दिलाई. CSK को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर मोईन अली आउट हुए, लेकिन दूसरी ही गेंद पर धोनी ने चौका जमा दिया. अगली गेंद पर उन्हें फिर से चौका मिला. दबाव में आए करन ने अगली गेंद बहुत बाहर डाली, जिस पर वाइड का रन मिला. चौथी गेंद को धोनी ने पुल किया और मिडविकेट की ओर विजयी चौका जमा दिया. धोनी सिर्फ 6 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
धोनी का जबरदस्त छक्का
क्रीज पर आए एमएस धोनी ने एक जबरदस्त छक्का जमाया है. आवेश खान के ओवर की पांचवीं गेंद को धोनी ने पुल किया और गेंद तेजी से मिडविकेट बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए पहुंच गई. इस ओवर से आए 11 रन और अब आखिरी ओवर में चाहिए 13 रन.
What a game of cricket that was! #CSK, they are now in Friday's Final of #VIVOIPL pic.twitter.com/eiDV9Bwjm8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
उथप्पा का अर्धशतक
रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक जमा दिया है. CSK के लिए अपना सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे उथप्पा ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर ये फिफ्टी पूरी की. उथप्पा ने सिर्फ 35 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से ये बेहतरीन अर्धशतक जमाया.