बम्हनीडीह में अवैध रेत उत्खनन , भंडारण पर कार्रवाई, जेसीबी व हाईवा जब्त

Investigation against illegal mining activities
Investigation against illegal mining activities
जांजगीर-चांपा: 17 जनवरी 2026: Investigation against illegal mining activities: कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बम्हनीडीह क्षेत्र में अवैध खनिज गतिविधियों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।

Investigation against illegal mining activities: निरस्त भंडारण स्थल पर अवैध रूप से डंप कर रखी गई रेत को हटाकर नदी में वापस डाला गया

जांच के दौरान मौके पर खनिज रेत के अवैध भंडारण, उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर 01 जेसीबी मशीन एवं 01 हाईवा वाहन को जब्त किया गया। जब्त किए गए दोनों वाहनों को पुलिस थाना बम्हनीडीह में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इसके साथ ही निरस्त भंडारण स्थल पर अवैध रूप से डंप कर रखी गई रेत को हटाकर नदी में वापस डाला गया।
खनिजो के अवैध उत्खनन,परिवहन करने वालो के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।