IND vs SL 2nd ODI : चाहर की पहली फिफ्टी, भारत ने 3 विकेट से जीता मैच.

भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हरा दिया है.आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और दीपक ने पहली ही गेंद पर चौका मार भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली है.
श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. उसकी सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार दो विकेट ले उसे पटरी पर से उतार दिया. यहां से टीम लगातार विकेट खोती रही. अंत में हालांकि चारिका असालंका और चामिका करुणारत्ने की बेहतरीन पारियों की मदद से वह एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. असालंका ने 68 गेंदों पर 65 रन बनाए. करुणारत्ने ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो ने 71 गेंदों पर 50 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए. दीपक चाहर को दो सफलताएं मिलीं.

भारत ने पहले मैच में मेजबान टीम को आसानी से मात दी थी. अब इस मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त लेने की होगी. वहीं श्रीलंका चाहेगी कि वह अपने खेल में सुधार करे और सीरीज में बराबरी करे. भारतीय टीम को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शुरुआती दो ओवरों में तेजी से रन बटोरे थे, लेकिन इसके बाद उसने शॉ और इशान किशन के विकेट खो दिए जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई.

चाहर का अर्धशतक
मुश्किल स्थिति में दीपक चाहर ने अपने बल्ले का दम दिखाया और अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 45वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन ले अपनी फिफ्टी पूरी की और इसी के साथ टीम की जीत की उम्मीदों में नई जान फूंक दी. इससे पहले उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 12 रन था. भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हरा दिया है. आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और दीपक ने पहली ही गेंद पर चौका मार भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली
है
चाहर का कहर, भुवी का जलवा
भारत की इस जीत के हीरो रहे दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार. इन दोनों ने 84 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई, दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे. दीपक ने नाबाद 69 रन बनाए और भुवनेश्वर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here