IND vs PAK Women’s World Cup 2022: 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम

नई दिल्ली,

न्यूजीलैंड में महिला वर्ल्ड कप (Women world cup 2022) खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket Match) की टीमें अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से कर रही है। मैच में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 244 रन बनाए। पाकिस्तान को भारत पर अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल करना होगा

दोनों टीमों के बीच हुए भिड़ंत को देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत वनडे में कुल 10 बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी जिसमें सभी मैचों में उसे जीत मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच इन 10 में से 3 मैच विश्व कप के दौरान खेले गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को अटूट रखते हुए एक और जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

भारत ने पाकिस्तान को दिया 245 रन का लक्ष्य
एक वक्त बिखरती नजर आ रही भारतीय टीम के लिए पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (नाबाद 53) ने शानदार अर्धशतक जड़े। सातवें विकेट के लिए हुई इस शतकीय साझेदारी का नतीजा रहा कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वि के सामने इतना बड़ा लक्ष्य रख पाया। भारत एक वक्त पर मुश्किल में था। 114 रन पर उसके छह विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर वस्त्राकर और राणा ने स्मार्ट क्रिकेट से अपनी टीम की वापसी करवाई।

प्लेइंग इलेवन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (C), ऋचा घोष (W), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (C), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (W), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here