IND vs NZ : सुर्यकुमार और रोहित का चला बल्ला , भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

    जयपुर 

    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का विजयी आगज किया है और जयपुर में खेले गए मैच में रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है.

    सुर्यकुमार यादव (62) के अर्द्धशतक और रोहित शर्मा के 48 रनों की बेहतरीन पारी के दमपर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने इस स्कोर के जवाब में 19.4 ओवर में 166 रन बना लिए।

    भारत के लिए सुर्यकुमार यादव ने अपने 40 गेंदों पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं रोहित शर्मा ने अपनी पारी में पांच छक्के और दो छक्के भी लगाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 15 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

    रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. शुरुआती दो ओवरों में इन दोनों ने बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं लिया और आराम से खेले लेकिन तीसरे ओवर से रोहित ने एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. उन्होंने तीसरे ओवर में टिम साउदी पर लगातार दो चौके लगाए और फिर आखिरी गेंद पर छक्का मारा. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. सैंटनर ने राहुल को 15 के निजी स्कोर पर मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया.

    न्यूजीलैंड की पारी

    न्यूजीलैं को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर झटका लग गया था. डेरिले मिचेल को भुवनेश्वर ने बोल्ड कर दिया था. वह खाता तक नहीं खोल पाए थे. इसके बाद गुप्टिल और चैपमैन ने टीम को संभाला. गुप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली . एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 पार का स्कोर बनायेगी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया .अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर दो दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 41 रन था . दीपक चाहर के एक ओवर में 15 रन बने जिन्होंने बेहद शॉर्ट या जरूरत से ज्यादा फुललैंग्थ गेंद डाली. हांगकांग में जन्मे चैपमैन ने छठे ओवर में चाहर को एक चौका और एक छक्का लगाया . दस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था. इसके बाद अगले तीन ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. चैपमैन ने अक्षर पटेल को अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले. पहले हांगकांग के लिए खेल चुके चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए पहला अर्धशतक जमाया .

    दूसरे छोर पर गुप्टिल ने मोहम्मद सिराज को छक्का जड़ा . अश्विन 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे और न्यूजीलैंड को दो झटके दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन था. चैपमैन और ग्लेन फिलिप को अश्विन ने पवेलियन भेजा. गुप्टिल ने दूसरे छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और भुवनेश्वर कुमार को 16वें ओवर में डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का लगाया . वह 18वें ओवर में आउट हुए जिससे न्यूजीलैंड 180 के पास नहीं पहुंच सका . भारत ने आखिरी पांच ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here