IND vs IRE T20I Series 2022 : टीम इंडिया का कमान हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान

सीरीज का पहला मैच 26 जून और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा

नई दिल्ली

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाना है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि एक जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वाली इस वक्त इंग्लैंड में है। हार्दिक पांड्या पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाया था, उसके बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।

राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका

सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, ​जसप्रीत बुमराह तो नहीं ही हैं, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी नहीं हैं  इस बीच सभी की नजर युवा और आईपीएल 2022 के स्टार खिलाड़ियों पर रहने वाली है। इसमें राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक आदि शामिल हैं। हो सकता है कि इन दो मैचों में इनमें से किसी को टीम इं​डिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल जाए। खास बात ये भी है कि इस सीरीज के लिए एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच बनाया गया है।

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के मैच कब, कहां और कैसे देखें

टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे।
टी20 मैच कहां पर खेले जाएंगे ?
भारत और आयरलैंड के बीच दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच डबलिन के द विलेज में खेले जाएंगे।
टी20 मैच कितने बजे से शुरू होंगे?
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे से शुरू होंगे।
किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं ?
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देखें जा सकते हैं, इन चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें, मोबाइल पर मैच किस एप पर आएंगे?
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले दोनों मैच सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं, मोबाइल पर सोनी लिव पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here