IND vs AUS T20I: नागपुर में बारिश के चलते खिलाडियों के अभ्यास में आया रुकावट, मैच पर संकट बरक़रार

नई दिल्ली,

नागपुर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई है। दोनों टीमें बुधवार को नागपुर पहुंची थी और उसे गुरुवार को अभ्यास करना था, लेकिन खिलाड़ी होटल से स्टेडियम नहीं गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में शुक्रवार (23 सितंबर) को खेला जाएगा। इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, नागपुर में बारिश के कारण गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर सके। शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। इस यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच प्रभावित हो सकता है। नागपुर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई है। दोनों टीमें बुधवार को नागपुर पहुंची थी और उसे गुरुवार को अभ्यास करना था। खिलाड़ी होटल से स्टेडियम नहीं गए। उन्होंने होटल के जिम में ही पसीना बहाया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 45 हजार हैं और सारे टिकट बिक चुके हैं। अगर मैच नहीं होता है तो दर्शकों को पैसे वापस किए जाएंगे।

ग्राउंड्समैन लगातार कर रहे मेहनत
ग्राउंड्समैन ने पिच को देखने के लिए गुरुवार दोपहर को कवर हटाए, लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण जल्द ही कवर फिर से डाल दिए गए। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों के अनुसार, वे सुपर सॉपर चला रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई रिसाव न हो। यह स्टेडियम शहर से 20 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यहां तीन साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को मोहाली में पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने उतरेगी। भारतीय टीम अगर यह मैच नहीं जीतती है तो सीरीज गंवा देगी। इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड को देखें तो वह पिछले छह साल से यहां नहीं हारा है।
नागपुर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया से टी20
टीम इंडिया नागपुर में पांचवीं बार टी20 मैच खेलने उतरेगी। वह पिछली बार यहां 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। तब 30 रन से मैच को अपने नाम किया था। नागपुर में अब तक खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम को दो में जीत मिली है। वहीं, दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहली बार खेलेगी।
नागपुर में 2016 में मिली थी पिछली हार
भारत को नागपुर में पिछली हार 15 मार्च 2016 को मिली थी। तब न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-10  के मैच में 47 रन से हराया था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 18.1 ओवर में 79 रनों पर ढेर हो गई थी। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उस हार के बाद से भारत ने यहां एक भी मैच नहीं गंवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here