Income Tax Raids : राजधानी के कारोबारी, उससे जुड़े समूहों पर छापे मारे, आठ करोड़ रुपये जब्त

lakhanu
Income Tax Raids : राजधानी के कारोबारी, उससे जुड़े समूहों पर छापे मारे, आठ करोड़ रुपये जब्त

लखनऊ, (भाषा) आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में एक स्थानीय व्यवसायी और उसके सहयोगियों से जुड़ी कंपनियों के कई शहरों में स्थित परिसरों पर छापेमारी कर बुधवार को करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त किये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

सूत्रों ने बताया कि लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगभग 50 परिसरों पर छापे मारे गये।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न परिसरों से अब तक करीब आठ करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है।

एक सूत्र ने बताया कि कई रियल एस्टेट कंपनियों ने कथित तौर पर व्यवसायी और उसके वित्तीय लेनदेन के लिए ‘मुखौटा कंपनी’ के रूप में काम किया। उसने बताया कि इन ‘‘कंपनियों, हवाला कारोबारियों और संबंधित संस्थाओं’’ के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में व्यवसायी के राजनीतिक संबंध भी जांच के घेरे में हैं।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here