जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में…उच्च न्यायालय के जज कटघरे में…

hc
High Court Judge

रायपुर l छत्तीसगढ़ के जिला उपभोक्ता आयोग में हजारों मामले लंबित हैl ऐसी स्थिति में जिला आयोगों में अध्यक्षों की नियुक्ति शीघ्र हो जाने की प्रतीक्षा सभी पक्षकार और अधिवक्ताओं को था परंतु जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं और माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ हैl

गौरतलब है कि जिला उपभोक्ता आयोग चयन समिति के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जज गौतम भादुड़ी थे,जिला उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष पद के लिए भादुडी के रायपुर चेंबर में जूनियर के रूप में वकालत करने वाले अधिवक्ता डीपी शर्मा ने भी साक्षात्कार दिया था,लोगों के बीच चर्चा का विषय यह हो रहा है कि रायपुर जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष पद के लिए भादुड़ी ने अपने प्रभाव का उपयोग कर अपने जूनियर रहे अधिवक्ता डाकेश्वर प्रसाद शर्मा की नियुक्ति लगभग तय करवा दियें हैं जैसे ही यह बातें न्यायालय और अधिवक्ताओं के बीच पहुंचा पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में असंतोष वह शंका का माहौल बन गया है l

वास्तव में अभी तक इस पद की घोषणा नहीं हुई है इसलिए इसे अफवाह भी माना जा सकता है परंतु इस विषय में जानकारों का कहना है कि नाम लगभग तय हो चुका है केवल घोषणा होनी बाकी है, और अगर आपने स्वयं के चेंबर के अधिवक्ता की नियुक्ति होती है तो प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here