ICC टेस्ट रैंकिंग टीम इंडिया 121 अंको के साथ पहले नंबर पर

दुबई

टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान स्थान बरकरार रखा है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी दूसरे स्थान पर बरकरार है. वार्षिक अपडेट के बाद टीम इंडिया को एक और न्यूजीलैंड को दो रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है. भारत के अब 121, जबकि न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग अंक हैं.

इस अवधि में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर  2-1 से मात दी थी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रही थी.

आईसीसी के अनुसार इस अपडेट में 2017-18 के परिणामों को हटा दिया गया है. साथ ही 2019-20 में खेले गए मैचों की अहमियत को आधा कर दिया गया है. इस अपडेट में मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों के अंकों को 100 प्रतिशत रखा गया है, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया है.  
    
2017-18 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 4-0 जीत दर्ज की थी, जो अब रैंकिंग का हिस्सा नहीं है. इसका सीधा फायदा इंग्लैंड को हुआ है. इंग्लैंड की टीम अब रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अब चौथे पायदान पर लुढ़क गई है. इंग्लैंड के 109, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 108 रेटिंग अंक हैं.

पाकिस्तान की टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ, लेकिन वह पांचवें स्थान पर ही मौजूद है. वेस्टइंडीज की टीम आठवें से अब छठे स्थान पर पहुंच गई है. 2013 के बाद से वेस्टइंडीज की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया और श्रीलंका के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ किया, जिसका फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है.

साउथ अफ्रीका एक पायदान फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. टेस्ट रैंकिंग के इतिहास में साउथ अफ्रीका की यह सबसे खराब रैंकिंग है. श्रीलंकाई टीम को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह आठवें पायदान पर हैं. बांग्लादेशी टीम को पांच अंकों का नुकसान हुआ है, लेकिन वह नौवें स्थान पर कायम है. दसवें स्थान पर मौजूद जिम्बाब्वे की टीम को आठ अंकों का फायदा हुआ है,  लेकिन वह अभी भी बांग्लादेश से 11 अंक पीछे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here