IAF ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर और शिवपुरी से बाढ़ राहत अभियान शुरू किया

ग्वालियर

  • IAF ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अपना मानवीय प्रयास जारी रखा है। ग्वालियर और शिवपुरी से बाढ़ राहत अभियान शुरू किया गया है। निरंतर प्रदेश में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत तथा बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर में बाढ़ जैसे हालत हैं. कई गांव बाढ़ में डूब गए हैं तो कई जगहों पर टापूं में तब्दील हो गए हैं. शिवपुरी में टावर पर चढ़कर रेस्‍क्‍यू टीम का इंतजार कर रहे 12 लोगों के बहने की खबर है. ग्वालियर के भितरवार इलाके में स्थित हरसी बांध का जलस्तर बढ़ने से लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. ऐसे गांव के लोग अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं.

ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश से खतरे के निशान से ऊपर चंबल नदी का जलस्तर, मुरैना और भिंड में चंबल नदी के किनारे बसें गांवों को खाली कराने के निर्देश, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा

बाढ़ क्षेत्र में आये गांव, सुरक्षित स्थानों पर पलायन जारी
ग्वालियर चंबल संभाग में एक के बाद एक गांव बाढ़ की जद में आते जा रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए आवश्यक सामान के साथ अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. ग्वालियर के भितरवार इलाके में स्थित हरसी बांध का जलस्तर बढ़ने से लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. ऐसे गांव के लोग अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने इन सभी के रुकने की व्यवस्थाएं स्कूल छात्रावास एवं अन्य सरकारी भवनों में की हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे अरसे के बाद उन्होंने इस तरह की बाढ़ देखी है जिसके चलते उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा हो.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here