Hong Kong : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लगी भीषण आग, फंसे 1,000 लोगों को निकाला गया, 12 घायल रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली.

Hong Kong  : हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर #World Trade Center में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से वर्ल्ड सेंटर के भीतर 300 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। जबकि, 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को इस बात की जानकारी सरकारी अधिकारी की तरफ से दी गई है।

हांगकांग पुलिस के अनुसार, इमारत में लगी भीषण आग के कारण #काजवेबे में #HongKong #WorldTradeCentre से कम से कम 1,000 लोगों को निकाला गया और “दर्जनों” आग की लपटों में फंसे हुए हैं।

हांगकांग का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर शहर का सबसे लोकप्रिय मॉल है। ये कॉजवे बे शॉपिंग जिले में ग्लॉसेस्टर रोड पर स्थित है, जिसमें आग लगी है। 38 मंजिला इमारत पर एक कार्यालय और एक मॉल दोनों हैं।

अधिकारियों के मुताबिक आग को लेवल थ्री की घटना बताया गया है। शहर में आग की गंभीरता को एक से पांच श्रेणी में रखा जाता है। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि प्रशासन को आग लगने की जानकारी फोन कॉल से दी गई है। उन्हें आग की घटना से जुड़े कई फोन आए हैं, जिसमें बताया गया कि इमारत की पिछली सीढ़ियों पर घना धुआं छा गया है.