GST Minister TS Singhdeo : छत्तीसगढ़ के लिए थोड़ी राहत की खबर…घट सकते हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम 

रायपुर 

केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने से दाम कम हो गए हैं. भाजपा शासित 15  राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर तेल के दाम किए हैं. छत्तीसगढ़ के लिए थोड़ी राहत की खबर है.  GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैट कम करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी संभावनाएं हैं, उनका ख़ाका तैयार करके मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा. हम दूसरे राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल पर लगे वैट और अंतर की तुलना कर रहे हैं. अगले 1-2 दिन में विभाग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसके बाद रेट कम हो सकते हैं. जीएसटी मंत्री ने दिये संकेत घट सकते हैं पेट्रोलियम के दाम.

केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में कीमत कम होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव के बारे में चर्चा की है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे: पेट्रोल डीज़ल पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा

टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो रेट कम किया है, वह होना ही चाहिए. ये अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम हैं. रेट यह नहीं होना चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनी थी और वह फ्लोटिंग रेट की थी. जब कच्चे तेल के दाम बढ़ेंगे, तब पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ेंगे और जब घट जाएंगे तब रेट भी कम किये जाएंगे. केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा, एक्साइज की बजाए सेस ले रही है. केंद्रीय पूल में आमदनी के रूप में राशि सेस के माध्यम से एकत्र कर रही है.  केंद्र सरकार शुद्ध आमदनी का जरिया बनाकर अपने पास राशि रख रही है. एक्साइज जो लगता है, वह राज्यों को मिलता है उसे केंद्र सरकार ने कम कर दिया. केंद्र सरकार एक तरफ दिखाने की कोशिश कर रही है कि हम कम करने पर पहल कर रहे हैं, वहीं अपनी आमदनी के जरिए को प्रभावित नहीं होने दे रही है. इसमें राज्यों को नुकसान हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here