अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु सम्मेलन में शामिल हुए राज्यपाल हरिचंदन

तेलुगु सम्मेलन
अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु सम्मेलन में शामिल हुए राज्यपाल हरिचंदन

रायपुर/ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आंध्रप्रदेश के राजमहेन्द्दी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु महासभा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि तेलुगु भाषा सभी भारतीय भाषाओं में से तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और आज दुनिया भर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग तेलुगु बोलते हैं। भाषा संस्कृति और सभ्यता को आधार और ढाँचा प्रदान करती है।

अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु सम्मेलन में शामिल हुए राज्यपाल हरिचंदन
नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

Also Read : आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

ऐसे समय में जब भाषा और सांस्कृतिक मूल्यों में गिरावट आ रही है, ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज में जीवन का संचार होगा और युवा पीढ़ी इससे लाभान्वित होगी। चैतन्य एजुकेशन ग्रुप और आंध्र सारस्वत परिषद द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।