Government Job : खोज खत्म,24000 पदों पर निकली भर्ती कहां करे आवेदन….

शिक्षा/रोजगार सृजन

Government Job : सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए इन जगहों पर करे आवेदन, शिक्षा , पुलिस, बिजली विभाग सहित कई विभागों में मौके हैं. तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक सरकारी नौकरियां ही नौकरियां हैं. इन पदों के लिए योग्य युवा आवेदन कर सकते हैं. सरकारी नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं.

इसमें स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी पुलिस सब इंस्पेक्टर, स्टेशन फायर ऑफिसर, डिप्टी जेलर, मास्टर कैडरर, फेलो एवं सीनियर फेलो, फीमेल हेल्थ वर्कर, चीफ इंजीनियर, डिप्टी चीफ इंजीनियर और सुपरइंटेंडिंग इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं.

ये Government Job तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन, पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट, तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड, महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा निकाली गई हैं .

स्टेट लेवल पुलिस भर्ती

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड ने स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी पुलिस सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर के 16000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत दो मई से होगी और 20 मई 2022 तक चलेगी.

पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड भर्ती 2022

गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. नोटिस के अनुसार गुजरात में 3137 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गुजरात में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है.

एजुकेशन ने सीनियर फेलो और फेलो के 152 रिक्त पदों पर भर्ती

तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन ने सीनियर फेलो और फेलो के 152 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई है. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है.

महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड 

महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) ने चीफ इंजीनियर, डिप्टी चीफ इंजीनियर और सुपरइंटेंडिंग इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in जाकर आवेदन फॉर्म का प्रारूप और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई है.

पंजाब टीचर मास्टर कैडर पदों पर भर्ती

पंजाब शिक्षा विभाग ने मास्टर कैडर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. पंजाब में मास्टर कैडर के 4161 पदों पर भर्ती के लिए अब आवेदन 5 मई 2022 तक किया जा सकता है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 थी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पंजाब शिक्षा विभाग की वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here