सरकार का अप्रैल-सितंबर के दौरान बाजार से 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

rupi
सरकार का अप्रैल-सितंबर के दौरान बाजार से 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली,  (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने को लेकर राजस्व अंतर को पूरा करने के लिये 2023-24 की पहली छमाही में कर्ज के जरिये 8.88 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।.

आधिकारिक बयान के अनुसार, एक अप्रैल, 2023 से शुरू वित्त वर्ष 2023-24 के लिये कुल 15.43 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित बाजार उधारी में से 8.88 लाख करोड़ रुपये यानी 57.5 प्रतिशत पहली छमाही में जुटाने की योजना है।

उधारी कार्यक्रम 26 साप्ताहिक किस्तों में पूरा करने की योजना है। इसके तहत 31,000 से 39,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। उधारी तीन, पांच, सात, 10, 14, 30 और 40 साल की प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी .

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )