छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश करेंगे न्यायिक जाँच, जाँच समिति 3 माह के भीतर राज्य शासन को रिपोर्ट देंगे

Giraoudhpuri Dham:

रायपुर || राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम(Giraoudhpuri Dham) के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है l राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जाँच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जाँच का आदेश जारी किया है l

यह भी देखें: नरेंद्र मोदी ने ली तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की सपथ  

छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जाँच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

Giraoudhpuri Dham:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गत दिवस बलौदाबाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की

ज्ञातव्य है कि विगत 15 और 16 मई 2024 की रात्रि में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने गत दिवस बलौदाबाजार में न्यायिक जांच कराये जाने की घोषणा की थी l

Baloda Bazar Giraoudhpuri Dham:

यह भी पढ़ें: Starlink Service : एलन मस्क ने कहा, इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब 100 देशों में

गृह मंत्री की घोषणा पर राज्य शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम घटना की जाँच करेंगे और 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here