Forest Department : सागौन के 18 नग अवैध चिरान ट्रेक्टर सहित जब्त

Forest
सागौन के 18 नग अवैध चिरान ट्रेक्टर सहित जब्त

बिलासपुर | Forest Department  : वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में विगत दिवस वन मंडल बिलासपुर के बेलगहना परिक्षेत्र अंतर्गत एक वाहन – ट्रेक्टर सहित सागौन के 18 नग अवैध चिरान जब्त किए गए है। इसके जब्ती की कार्रवाई वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र में गस्त के दौरान की गई। विभााग द्वारा आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है।