Farmers : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक शुरू

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक शुरू

नई दिल्ली

दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है, ये किसान नेता गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं, इस पर भी फैसला हो सकता है कि एक साल से भी अधिक समय से चल रहा किसान आंदोलन खत्म होगा या जारी रहेगा। दरअसल, कृषि कानूनों को केंद्र सरकार विरोध के बाद वापस ले चुकी है।किसान संगठन एमएसपी पर कानून की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले सरकार सभी मुद्दों का समाधान निकाले उसके बाद आंदोलन खत्म होगा। वहीं, केंद्र का कहना है कि कृषि कानून वापस लिया जा चुका है। इसलिए अब आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। पहले किसान आंदोलन खत्म करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here