नहीं रहें अग्रेंजों के जमाने के जेलर असरानी, मशहूर कॉमेडियन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away
Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away

मुंबई : Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away : हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की दोपहर मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। असरानी का अंतिम संस्कार शाम को सांताक्रुज स्थित शास्त्री नगर श्मशानभूमि में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया।

उनके मैनेजर बाबुभाई थीबा ने जानकारी दी कि असरानी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी नहीं चाहते थे कि उनके निधन के बाद कोई शोर या हलचल मचे। उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी से पहले ही कह दिया था कि उनकी मृत्यु की खबर किसी को न दी जाए। इसी कारण परिवार ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के चुपचाप उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away
Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away

Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away : सैकड़ो फिल्मों में किया काम

गोवर्धन असरानी ने अपने लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग तथा अनोखे अंदाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

‘शोले’ में जेलर के किरदार से लेकर ‘चुपके चुपके’, ‘आ अब लौट चलें’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों तक, असरानी ने हर पीढ़ी को अपनी कला से प्रभावित किया। हिन्दी सिनेमा ने अपने एक ऐसे अभिनेता को खो दिया है, जिसने हंसी और अभिनय दोनों से दर्शकों का दिल जीता।

पांच दशक तक फिल्मों में काम किया

Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away : असरानी मूल रूप से राजस्थान के जयपुर शहर के रहने वाले थे। उनकी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से हुई। पांच दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में असरानी ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने हास्य अभिनेता और सहायक अभिनेता के रूप मे कई यादगार किरदारों के जरिए अपनी पहचान बनाई।

1970 के दशक में वह अपने करियर के शिखर पर थे। इस दौरान उन्होंने मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर जैसी फिल्मों में काम किया। 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले में जेल वार्डन के उनके किरदार को हमेशा याद किया जाएगा।

निधन के ठीक कुछ घंटे पहले सोशल प्लेटफार्म पर दिवाली की शुभकामनाएं साझा की

Famous Star Gowardhan Asraani Passed Away : निधन के ठीक कुछ घंटे पहले लगभग दोपहर 2 बजे अभिनेता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवाली की शुभकामनाएं साझा की थीं। हालांकि हो सकता है कि यह अपडेट उनके परिवार या स्टाफ ने किया हो।

इस पोस्ट में एक जलता दिया और दिवाली की बधाई देखने को मिली। इसे देखने के बाद फैंस का यही कहना है कि उन्होंने अपनी एक विश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

Read More : मध्य प्रदेश के बाजारों में धनतेरस पर दिखा स्वदेशी का जोर

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार